प्यारवाले पिक्चर तो मैने देखना छोड दिए है |
पडदे और असली जिंदगी का फर्क सेह नही पाता हू अब ||
चाय तो मैने पीना छोड दी है |
तुम जो दूध, शक्कर और चायपत्तीवाला गरम पानी पिलाती हो ||
बोलना तो मेरा बंद ही हुआ है |
अरे "जी हा", "करता हू", "लाता हू", "मेरी गलती थी" ये भी कोइ बोलना है ||
सिगरेट तो मै सिर्फ धुए के लिए जलाता हू |
किक तो तुम रोज मुझे मारती ही हो ||
जुआ तो मै ऐसे ही वक्त बिताने के लिये खेलता हू |
पुरी जिंदगी तो मैंने कब की दाव लगा ली है ||
दारु तो मै स्वाद के लिए लेता हू |
नशे को भी तो तेरा खौफ है ||
दोस्तों आपके मन की बात मैंने खुले आम कर दी है |
मेरे हिम्मत की दाद तो देदो, बीबी कुछ दिनों के लिए ऑफलाईन चली गयी है ||
पडदे और असली जिंदगी का फर्क सेह नही पाता हू अब ||
चाय तो मैने पीना छोड दी है |
तुम जो दूध, शक्कर और चायपत्तीवाला गरम पानी पिलाती हो ||
बोलना तो मेरा बंद ही हुआ है |
अरे "जी हा", "करता हू", "लाता हू", "मेरी गलती थी" ये भी कोइ बोलना है ||
सिगरेट तो मै सिर्फ धुए के लिए जलाता हू |
किक तो तुम रोज मुझे मारती ही हो ||
जुआ तो मै ऐसे ही वक्त बिताने के लिये खेलता हू |
पुरी जिंदगी तो मैंने कब की दाव लगा ली है ||
दारु तो मै स्वाद के लिए लेता हू |
नशे को भी तो तेरा खौफ है ||
दोस्तों आपके मन की बात मैंने खुले आम कर दी है |
मेरे हिम्मत की दाद तो देदो, बीबी कुछ दिनों के लिए ऑफलाईन चली गयी है ||